Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: खेत पर सो रहे किसान पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

सिर में कुल्हाड़ी को धंसा छोड़ भाग गए हमलावर

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के मझटीला गावँ में मंगलवार की रात फसल की रखवाली के लिए सो रहे किसान पर हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। किसान की चीख निकलने पर हमलावर सिर में कुल्हाड़ी को धंसा छोड़कर भाग गए। तड़के पुत्र के खेत पर पहुंचने पर किसान चारपाई पर खून से लथपथ पड़े मिले।सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया जहाँ से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायल के पुत्र के मुताबिक 29 अगस्त को बिरखे पुरा के सर्वेश,प्रदीप प्रथम पुरा के रामज्ञान तथा पवन ने घर मे घुस कर उस पर लाठी डंडो से हमला किया था। बीच बचाव के लिए पत्नी रीना देवी के पहुंचने पर आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की थी। रीना देवी ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमा में राजीनामा किए जाने के लिए आरोपी लगातार दबाब बना रहे थे। राजीनामा न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। मंगलवार की रात उसके पिता लाल सिंह रोजाना की भांति फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोने गए थे तभी आरोपी पक्ष के लोगों ने सोते समय पिता पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।Agra News: खेत पर सो रहे किसान पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर के मुताबिक किसान पर सोते समय हमला हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स