Agra News : हरि बोल सेवा समिति द्वारा 8वें सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। हरि बोल सेवा समिति द्वारा अष्टम सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन बड़े ही श्रद्धा भाव से बल्केश्वर स्थित गंगा गौरी पार्क में आचार्य राजीव वशिष्ठ महाराज जी द्वारा कराया गया। आचार्य राजीव वशिष्ठ महाराज द्वारा एकादशी कथा का वर्णन किया गया।
उद्यापन में 101 जोड़ों ने अपना एकादशी उद्यापन बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ किया। गंगा गौरी पार्क में सुबह 9:00 बजे से ही भक्तों का आवागमन प्रारंभ हो गया गंगा गौरी पार्क में चारों ओर लाल रंग के वस्त्र पहने श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे मानो ऐसा लग रहा था जैसे की भक्तों का सैलाब उमड पड़ा हो। पंडाल में 101 जोड़ों ने अपना एकादशी उद्यापन किया आचार्य राजीव महाराज जी की एकादशी कथा सभी भक्तगण मंत्र मुक्त हो गए संस्थापक ममता सिंघल ने बताया।
एकादशी उद्यापन पश्चात हवन करवाया उसके पश्चात आरती के पश्चात शैयादान के बाद गोदान प्रावधान के बाद ब्राह्मण भोज की प्रसादी उसके बाद सभी। भक्तजनों की प्रसादी का आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने प्रसादी प्रकार अपने आप को धन्य किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतेश अग्रवाल केशव अग्रवल सुरेंद्र नरूला अशोक गुप्ता प्रमोद अग्रवाल जज साहब आशा नरूला श्री राम प्रकाश अग्रवाल दीप्ति गुप्ता अनिल गुप्ता अर्चना अग्रवाल डौली अग्रवाल संगीता अग्रवाल विनीता अग्रवाल आशा गोयल अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल महामंत्री विक्की गर्ग कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता दीपू भाई रामगोपाल कुशवाह हरीश पंजवानी हनी अग्रवाल नरेंद्र अग्रवाल रुपेश अग्रवाल कपिल शर्मा महामंत्री गुंजन अग्रवाल कोषाध्यक्ष मीना गर्ग राजकुमारी अग्रवाल रिशा गर्ग रुचि गोयल राधा अग्रवाल पूजा अग्रवाल पूजा जैन मीडिया प्रभारी अंशिका गुप्ता प्रियंका वर्मा रंजना सक्सेना संतोष शर्मा बॉबी अग्रवाल सीमा अग्रवाल रेनू गुप्ता अंशु अग्रवाल। नीरू शर्मा और सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे