संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा सहित बाह के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। जयंती में भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर में कार्यक्रम की शुरुआत लोगों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की शोभा यात्रा निकाल कर की गयी जो कि बिजौली व जरार से होते हुए अंबेडकर पार्क इटावा बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई।

जन्मोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एससी एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन व बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता गोरे लाल जाटव व विशिष्ट अतिथि बाह विधानसभा के बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जिसके बाद अतिथियों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। पूर्व चेयरमैन गोरेलाल जाटव ने कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज के हितों के लिए कार्य किया था। लेकिन सबसे अधिक दलितों के उत्थान को लेकर कार्य किया दलितों को जागरुक किया,संगठित किया। समाज मे फैली बुराइयों को छोड़ शिक्षित रहने और संगठित रहने का नारा दिया था इसलिए आज हम सभी का भी यह कर्तव्य है बाबा साहब के बनाए गए सिद्धांतों को अपने जीवन मे अमल में लाएं और समाज की उन्नति के लिए कार्य करते रहे।

बाबा साहब कहते थे कि जिसे अपने दुःखो से मुक्ति चाहिए उसे लड़ना होगा और जिसे लड़ना है उसे पहले पढ़ना होगा क्योंकि ज्ञान के बिना लड़ने गए तो हार निश्चित है। कार्यक्रम में अशोक कुमार वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिनाहट, सुल्तान सिंह,अशोक सेवरिया, विधानसभा अध्यक्ष रतन सिंह, जसराम,श्री कृष्ण चौरसिया, रामगोपाल, बबलू वर्मा,नीलम आज़ाद आदि शामिल रहे।