आगरा, 10 अक्टूबर – सुहागिनों के सबसे पावन पर्व करवा चौथ को आगरा की पंचवटी सखियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।
रंग-बिरंगे परिधानों और सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने सांझ ढले पुरोहित इंदिरा शर्मा से सामूहिक करवा चौथ व्रत कथा सुनी और विधिवत पूजा-अर्चना की। चाँद के दर्शन के बाद सभी ने अपने जीवनसाथियों के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना के साथ व्रत खोला।

रंग-बिरंगे परिधानों, मंगल गीतों और सामूहिक पूजा के साथ महिलाओं ने किया अपने पति की दीर्घायु का व्रत, करवा चौथ पर प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह
पचवटी प्रांगण में पारंपरिक गीत, हँसी-मजाक और उल्लास का माहौल छाया रहा। महिलाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, पूजा थाली सजावट और सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और संस्कृति प्रेम का परिचय दिया।
सभी सखियों ने मिलकर एक-दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएँ दीं और विवाह जीवन में प्रेम, विश्वास व आपसी सहयोग का संकल्प लिया।
उपस्थित रहीं:
रिमी सलूजा, चांदनी भोजवानी, गीता आहूजा, लता भक्तयानी, नवनीत कौर, उपासना घई, स्वाति मेहंदीरता, श्वेता चावला, चारु पिपलानी, आकांक्षा भदोरिया, प्रभा, नमिता, मेघा, इशमित सलूजा, भूमि लोकवानी, पीयू, राखी, आकांक्षा, निधि, कविता, वीना, वीनू, पूनम, प्रिया, राशि, सूर्ययाँशी, ज्योतिशा, परिधी, किरण, प्रियंका, सारा, भाविका, रिया, अनु धवन, रूबी सहगल, सचदेवा आदि।