नरायच जमुना किनारा स्थित संत कबीर वेलफेयर सोसाइटी परिसर में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज राजेन्द्र कुमार ने संपन्न कराया।

ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही संत कबीर साहेब, भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन सोसाइटी के महासचिव बच्चूसिंह ने किया।

इस अवसर पर आर.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष, राजपाल सिंह, समाजसेवी इंजीनियर बसंत लाल, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्रा, इन्द्रजीत सिंह, अशोक हाकिम सिंह, सरनाम सिंह, गीता सिंह, विनोद विमल, राजकुमार सुमन, रमेश चड्ढा, मधवीर सिंह, अमरजीत, देवेंद्र पाल सिंह, प्रेम भास्कर गांधी, भीमसेन राजूभाई सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोसाइटी सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।