Agra : पिनाहट आगरा में दरोगा ने मारा बीजेपी मंडल अध्यक्ष को थप्पड़

संवाददाता रणवीर सिंह । घर के बाहर खड़े भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष को दरोगा ने जड़े थप्पड़, हवालात में किया बंद । विरोध में भाजपाइयों, व्यापारियों व आरएसएस कार्यकर्ताओ ने थाने का किया घेराव।
पिनाहट गुरुवार देर शाम को पिनाहट कस्बे में अपने घर के बाहर खड़े भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के साथ दरोगा ने अभद्रता कर दी और नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए ।दबंग दरोगा की दबंगई यही खत्म नहीं हुई ।
दरोगा नगर मंडल अध्यक्ष को घसीटते हुए थाने ले गया ।और हवालात में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पिनाहट थाने पर पहुंचे। और थाने का घेराव किया ।भाजपाइयों का आक्रोश देख पुलिस के हाथ में फूल गए।
घटना गुरुवार देर शाम की है। थाना पिनाहट में तैनात दरोगा जितेंद्र नेन बाइक से कस्बे में गस्त पर जा रहा था। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष निखिल कुमार गुप्ता अपने दो दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर खड़े हुए थे। तभी बाइक पर पहुंचे दरोगा जितेंद्र नेन ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष से घर के बाहर खड़े होने का कारण पूछने लगे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने बताया मेरे मित्र किसी काम से आए हुए हैं ।उनसे बातचीत करने के बाद अंदर जा रहा हूं ।यह बात दरोगा को नागवार गुजरी ।इसी बात से दरोगा आग बबूला हो गया और बाइक से उतर कर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के पास पहुंच गया। गाली गलौज व अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर दरोगा ने नगर मन्डल अध्यक्ष के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए ।
दरोगा की दबंगई यहीं खत्म नहीं हुई ।दरोगा अपनी दबंगई दिखाते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष को गिरेबान पकड़ते हुए घसीट कर थाने ले गया ।और हवालात में बंद कर दिया ।जब इस घटना की जानकारी भाजपाइयों,व्यापारियों व आर एस एस के कार्यकर्ताओं को हुई तो भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी व आरएसएस के कार्यकर्ता थाने पर पहुंच कर थाने का घेराव किया।
सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाह भी थाने पहुंच गऐ।और आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर भाजपाई शांत हुए।
वहीं इस मामले में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष निखिल गुप्ता का कहना है कि वह अपने घर के बाहर खड़े हुए थे। और किसी काम से दो मित्र उनके घर आए हुए थे ।उनसे बात कर रहे थे। इसी दौरान दरोगा आ गया। और उन्हें अंदर जाने के लिए कहने लगा। उन्होंने कहा कि दो मिनट बात करने के बाद अंदर चला जाऊंगा ।यह बात दरोगा को नागवार गुजरी ।और दरोगा ने बाइक से उतर कर मेरे गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिये।और घसीटते हुए थाने ले गया ।और मुझे हवालात में डाल दिया ।जब तक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती ।तब तक भाजपाई थाने से नहीं हटेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, भाजपा जिला महामंत्री संतोष कटारा ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह वर्मा, भाजपा जिला मंत्री लाल सिंह परिहार ,मानवेंद्र सिंह राठौर,देहात मंडल अध्यक्ष सतीश परिहार, अनिल कुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह परिहार ,सुनील गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि नंदू भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।