Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश
आगरा । अस्पताल में मरीजों को किये फल वितरण

आगरा : भारत के यशश्वी प्रधान मंत्री प्रातः स्मरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वें जन्मदिन के पावन अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के निमित्त आज मा o अध्यक्ष ,अल्पसंख्यक आयोग ( उत्तर प्रदेश सरकार)जनाब अशफाक सैफी जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एस एन मेडिकल कॉलेज में मरीजों तथा उनके तीमारदारों को 72 किलो फल वितरित कर सेवा के प्रति अपने समर्पण के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इरफान कुरैशी,आजाद जग्गी ट्रेवल्स ,रहीस कुरैशी, मौलाना नायब ,नदीम कुरैशी , ब्रज मोहन धनगर ( जिला पंचायत सदस्य ) ,इकबाल उस्मानी, जीशान अहमद,खालिद सैफी, सलीम खान अब्बास ,मोंटू खान ,आमीन कुरैशी, वहीद खान, अपसार अंसारी ,गौरव धनगर,राजू,लवकुश एवम् अतुल शर्मा जी उपस्थित रहे।