प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने नकली दवा माफियाओं पर NSA के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की
संवाददाता: मुस्कान सिंह आजाद, आगरा
आगरा शहर के फव्वारा दवाई मार्केट में नकली दवा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। हेमा मेडिको और बंसल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के बाद अब तक कई गोदाम सील किए जा चुके हैं। बंसल मेडिकल स्टोर के गोदामों को बंद कर दिया गया है, जबकि हेमा मेडिको के चार गोदामों से करोड़ों रुपये की कीमत की नकली दवाएं बरामद हुई हैं। ये दवाएं कैंसर, हार्ट और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों की थीं, जिन्हें नकली पैकिंग कर असली ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, दवाओं की विस्तृत सूची तैयार की जा रही है। उसके बाद बंसल मेडिकल स्टोर के गोदामों की भी जांच की जाएगी।
मनोज अग्रवाल ने रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की
इस मामले में भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि नकली दवा बेचने वाले देश और समाज के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित मेडिकल स्टोर के मालिक अधिकारियों को रिश्वत देने तक की बात कर रहे हैं।
मनोज अग्रवाल ने मांग की कि इन दवा माफियाओं और उनके नेटवर्क पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुल्डोज़र कार्रवाई की भी मांग की, ताकि ऐसे माफियाओं को सबक सिखाया जा सके।
नकली दवा कारोबार पर सवाल
मनोज अग्रवाल ने कहा कि आगरा नकली दवा कारोबार का गढ़ बन चुका है। पिछले दो दिन की छापेमारी ने इस सच्चाई को उजागर कर दिया है। अभी केवल दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई हुई है, जबकि शहर में सौ से ज्यादा लोग इस अवैध कारोबार में सक्रिय हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी मंडी ड्रग विभाग की नजर से कैसे बची रही? इसका जवाब सबको पता है—विभागीय मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं।
कार्रवाई की मांग और समर्थन में लोग
रोष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से गोपाल बंग, दीपक अग्रवाल, पवन चौहान, सौरभ गहलोत, पंकज गोयल, नरेंद्र राठौड़, पठान कुरैशी, हर्ष अग्रवाल सहित कई लोग शामिल रहे।