आगरा मंडल ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया

प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
आगरा । आज रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में आगरा मण्डल ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री आनन्द स्वरूप तथा वरि०मण्डल कार्मिक अधिकारी श्रीमती मानसी वर्मा के दिशा-निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं|भारत सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा आथित्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने हेतु हैैैै।
इसी क्रम में आज मंडल कार्यालय के गोवर्धन सभागार में निबन्ध, वाद-विवाद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन किया गया तथा रेलवे संस्थान में खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया । जिसमें कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा रेलवे स्टेशनो पर बैनर ,पोस्टर के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सहा० कार्मिक अधिकारी श्री वैभव गुप्ता, सहा० कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, मुख्य हित निरीक्षक प्रवीण कुमार ,दिनेश कुमार मीना आदि उपस्थित रहे ।