Agar News : व्यापारियों के साथ हो रही बदसलूकी के खिलाफ कमिश्नर ऑफिस पहुंचे व्यापारी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
सिकंदरा मंडी गिरी गार्डन के निवासी पंकज पुत्र राजेंद्र सिंह सब्जी के विक्रेता है जिसके ऊपर आए दिन पास की फल दुकान चला रही विनीता जैन तथा उसकी पुत्री रिया जैन के द्वारा आए दिन बदसलूकी की जाती है दोनो मा बेटी मिलकर आस पास की दुकानों पर दबंगगिरी करती हैं तथा सभी पास के सब्जी विक्रेता एव दुकानदारों को डरा धमकाकर रखती है तथा उनके साथ मारपीट एव गाली गलोज करती है ।
हाल ही मै पंकज नामक सब्जी विक्रेता के साथ दोनो ने मिलकर मारपीट की जिसके कारण उसे बहुत सी गंभीर चोटे आई तथा खून से लथपथ पंकज को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया इन दोनो महिलाओं के खिलाफ दिनांक 4 अक्टूबर दिन बुधवार को मुकदमा अपराध संख्या 0770,धारा 323,324,504,506 आईपीसी के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया गया जिसेक चलते उसे विनीता जैन एव रिया जैन के तरफ से मुकदमा वापिस लेने के लिए जानलेवा दमकिया भी दी जा रही है इन दोनो के खिलाफ पूर्व मै भी कई शिकायते दर्ज हो चुकी है ।
कमिश्नर ऑफिस शिकायत दर्ज करने पहुंचे सभी व्यापारि भूरी सिंह,रामचरण,प्रवीण कुमार,कृष्ण मुरारी,सुनील कुमार,राजेंद्र सिंह,कप्तान सिंह,राजेश कुमार, द्विवारका प्रसाद,गुड्डी देवी,गुलाबचंद,जयवीर सिंह,धर्मवीर, गोपालचंद्रवाहन,सोनू,गुड्डू,गीतम सिंह,योगेश कुमार, हंसलाल एल,भोला,भीकम सिंह,रामचंद्र सभी ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर भी विनीता एव रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है