Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agar News : कोहरे के मौसम में सुरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना” के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

संरक्षा विभाग आगरा द्वारा दिनांक 24.11.2023 को मण्डल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रताप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी आगरा श्री आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में रेलवे अधिकारी क्लब/आगरा छावनी में “कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना” के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया ,जिसका उद्देश्य कोहरे के मौसम में संरक्षित रूप से रेल परिचालन हेतु कर्मचारियों को जागरूक करना था | जिसमे मंडल के लगभग 180 पर्यवेक्षकों/ कर्मचारियों ने भाग लिया।


संरक्षा सेमिनार की अध्यक्षता मण्डल रेल प्रबंधक/आगरा द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में आगरा मंडल के अन्य अधिकारीगण अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परि, वरि.मं.संरक्षा अधिकारी, वरि.मं.सिग व दूर संचार इंजी/सम, वरि.मं.वि.इंजी/परि, वरि.मं.वि.इंजी/क.वि., मं.संरक्षा अधिकारी, मं.सिग व दूर संचार इंजी/आगरा, सहा.मं.सिग व दूर संचार इंजी/साउथ एवं सहा.मं.परिचालन प्रबंधक/कोचिंग उपस्थित रहें| जिनके द्वारा कर्मचारियों को सिग्नलिंग पद्धति व कोहरे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर संरक्षित रेल परिचालन के प्रति जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया गया।विभिन्न विभागों के वक्ताओ द्वारा वर्णित विषय पर विस्तृत चर्चा करके कर्मचारियों के ज्ञान को रिफ्रेश किया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूछे गए सवालों का मंच से जवाब दिया गया।रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग एवं सतर्क रहने तथा नियमानुसार कार्य निष्पादन करने हेतु व्याख्यान दिये गयें।

Agar News: Safety seminar was organized on the topic of “Protected Railway Operation in Fog Season and Mission Zero Accident”
अंत में संरक्षा सेमिनार का समापन मण्डल संरक्षा अधिकारी/आगरा श्री सिरमोहर सिंह मीना द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद देकर किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स