Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agar News : दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर एडीएम सिटी अनूप कुमार को आम आदमी पार्टी द्वारा राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी कि गई, 8 दिनों तक उन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कि गयी लेकिन जाँच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ इन सबके बावजूद सांसद संजय सिंह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने कहा कि फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नही लिया सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है, क्या अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नही आया ? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई और ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया जमानत के कुछ दिन बाद ही उसको सरकारी गवाह बना दिया गया l


जिला अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो उन्हे राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और आज तक वो निलंबित है सांसद संजय सिंह लगातार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको व समाज के कमज़ोर वर्गो की आवाज लगातार उठाते रहे है और सरकार से सवाल पूछते रहे है संजय सिंह ने समय समय पर किसानों के हितों की रक्षा के लिए , युवाओं के रोजगार के लिए , पुरानी पेंशन की बहाली के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाते रहे हैं।

Agar News: On October 21, 2023, a memorandum was submitted to Madam President by Aam Aadmi Party to ADM City Anoop Kumar at the DM office in Collectorate.
जिला महासचिव संजय सिंह ने कहा कि ये पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता इस अवैध गिरफ़्तारी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत हैं l

ज्ञापन देने की बात को लेकर जिला अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी का वहां खड़े पुलिसकर्मियों से विवाद भी हुआ
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह,अब्दुल मुकित कुरेशी,कृष्ण गोपाल उपाध्याय,शेलेंद्र गायत्री,यतिंदन आर्य,पीयूष जैन, कलुआ राम,भूपेंद्र कुशवाह, हर्ष कुमार सिंह,पंकज चावला,इरफान सेफी,योगेंद्र सिंह,अरुण प्रताप सिंह,राजकुमार,सुनिल तिमोरी,बंटू सिंह,नीरज शर्मा,तरुण भार्गव ,शाहरूख खान,ललित साहनी,गोविंद सिंह,सुरेश चंद दिवाकर,राजेंद्र वरुण,आशिफ नवाज
सफीक आदि तमाम लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स