मेरठ न्यूज: थाना फलावदा पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ के पर्यवेक्षण में वर्तमान में चलाये जा रहे वाछिंत अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के अन्तर्गत 30 जून को थाना फलावदा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 095/2021 धारा 147/148/149/324/441/427/307/302/506/34 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष फलावदा के नेतृत्व में गठित की गयी टीम के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित घटना के मुख्य आरोपी विकास उर्फ पप्पू पुत्र महताब निवासी ग्राम कुण्डा थाना फलावदा जनपद मेरठ को थाना क्षेत्र में बहजादका गेट स्थित यात्री शैड के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ पप्पू उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक तंमचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर जामा तलाशी से प्राप्त हुआ है । जिसके सम्बन्ध में थाना फलावदा पर मुकदमा अपराध संख्या 98/2021 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम बनाम विकास उर्फ पप्पू उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम न्यायिक विधिक कार्यवाही हेतु समक्ष माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण 30 मई को ग्राम कुण्डा में जमीन पर कब्जा किये जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुये झगड़े में अभियुक्त विकास उर्फ पप्पू पुत्र महताब निवासी ग्राम कुण्डा थाना फलावदा जनपद मेरठ के द्वारा वादी के भाई मृतक सोमपाल पुत्र तेगसिह निवासी उपरोक्त की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके उपरान्त वादी श्री यशपाल सिंह पुत्र तेगसिंह निवासी ग्राम कुण्डा थाना फलावदा जनपद मेरठ की लिखित तहरीर पर थाना फलावदा पर मुकदमा अपराध संख्या 095/2021 धारा 147/ 148/ 149/ 324/ 441/ 427/307/302/506/34 पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष महोदय के द्वारा की जा रही है ।
दौराने विवेचना तलाश वाछिंत अपराधी पतारसी सुरागरसी तथा सीडीआर रिपोर्ट के माध्यम से मुकदमा उपरोक्त में वाछिंत अभियुक्त विकास उर्फ पप्पू उपरोक्त को थाना क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त एक तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ पप्पू पुत्र महताब निवासी ग्राम कुण्डा थाना फलावदा जनपद मेरठ बरामदगी एक देशी तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।