मेरठ न्यूज: थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद फैसल पुत्र रईस अहमद निवासी 39/1 गली नंबर 1 पुलिस चौकी के सामने पूर्वा अहमद खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ को इसके मस्कन 39/1 गली नंबर 1 पुलिस चौकी के सामने पूर्वा अहमद खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ से गिरफ्तार किया गया। थाना लिसाड़ी गेट पर पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 477/2021 धारा 498ए/323/504/377/354/328/376/506 व 3/4 दंड प्रावधान अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 में पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद फैसल पुत्र रईस अहमद निवासी 39/1 गली नंबर 1 पुलिस चौकी के सामने पूर्वा अहमद खैरनगर थाना देहली गेट जनपद मेरठ।
थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त इमरान पुत्र मुस्ताक, रियाजूददीन पुत्र मोहम्मद हसन, अब्दुल अलीम पुत्र रुसतम, शफीक पुत्र रुसतम निवासीगण न्यू इस्लामनगर गली नंबर 31 थाना लिसाडी गेट मेरठ को इनके मस्कन गली नंबर 31 से गिरफ्तार किया गया। थाना लिसाड़ी गेट पर पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 603/2021 धारा 147/148/ 149/307/336/504 व 7 सीएल एक्ट में पंजीकृत था।
गिरफ्तार अभियुक्त इमरान पुत्र मुस्ताक निवासी न्यू इस्लामनगर गली नंबर 31 थाना लिसाडी गेट मेरठ, रियाजूददीन पुत्र मौ0 हसन निवासी न्यू इस्लामनगर गली नंबर 31 थाना लिसाडी गेट मेरठ, अब्दुल अलीम पुत्र रुसतम निवासी न्यू इस्लामनगर गली नंबर 31 थाना लिसाडी गेट मेरठ, शफीक पुत्र रुसतम निवासी न्यू इस्लामनगर गली नंबर 31 थाना लिसाडी गेट मेरठ।
थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त गुल मौहम्मद पुत्र युनूस निवासी कुम्हारों वाली गली हरि मस्जिद श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को श्याम नगर रोड पर तय्यब डेरी के पास गिरफ्तार किया गया। थाना लिसाड़ी गेट पर पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 569/2021 धारा 498ए/323/328/ 504/506 व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत था।
गिरफ्तार अभियुक्त गुल मौहम्मद पुत्र युनूस निवासी कुम्हारों वाली गली हरि मस्जिद श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।