Breaking Newsबिहार

दर्जनों विद्दार्थियो को दिलाई गई अभाविप की सदस्यता

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। महुँआ के विभिन्न स्थानों पर अखिल भाऋतीय विद्दार्थी परिषद के द्बारा चलाए ग्ए सदस्यता अभियान मे दर्जनों विद्दार्थियो ने उनकी सदस्यता दिलाई गई।साथ ही उन्हें इस संगठन के महत्व के बारे मे भी बताया गया।महुँआ के रानीपोठर,डुमरी,बखरी,बिलंदपुर, कन्हौली,पानापुर, सरस्ई, फतेहपुर, फुलवरिया,

Vaishali News

बेलकुडा,नारायणपुर,आदि स्थानों पर सदस्ता चला कर दर्जनों विद्दालय परिसर मे आँनलाइन सदस्यता शिक्षक एवं छात्रो के बीच चलाया गया।जिसमे डुमरी गांव से अधिक से अधिक की संख्या मे छात्रो ने संगठन की सदस्यता हासिल की।सदस्ता का नेतृत्व करते हूए जिला संयोजक हिमांशु नाथ सिह ने कहा कि विद्दार्थी परिषद कि पहचान विद्दार्थियो की समस्या का समाधान करने से है।

कोचिंग सस्थाओं और स्कूलों मे सदस्यता अभियान चलाकर काफी छात्र छात्राओं को संगठन से जोड़ा गया।उन्हें बताया गया कि यह संगठन उनके हित के लिए है और उनकी समस्या के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहती है।इस मौके पर संगठन के सदस्य सनने के लिएविद्दार्थियो मे होड़ मची रही।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स