Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मुंगेर से चलकर प्रेमिका से मिलने बगहा पहुंचे आशिक एएसआई को लोगों ने बंधक बना जमकर की पिटाई

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया

एएसआई शिव शंकर सिंह यादव को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी । पिटाई के बाद ग्रामीणों ने एएसआई को घंटों बंधक बनाए रखा। यह मामला बगहा पुलिस जिला के चिउटाहाँ थाना क्षेत्र के बैरागी सोनबरसा की है। बताया जाता है कि सन 2011 – 12 में चिउटाहाँ थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। जिसके बाद कई जगहों से ट्रांसफर होने के बाद  एएसआई का ट्रांसफर पटना के विशेष शाखा में हो गया । फिलहाल मुंगेर के विशेष शाखा में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि जब शिव शंकर सिंह यादव चिउटाहाँ थाना में थे, उस समय सोनबरसा गांव की एक महिला से उनका प्रेम हो गया था। जिससे हमेशा ही मिलने आया करते थे। मंगलवार को भी महिला से मिलने आए थे ।

 

Bihar news मुंगेर से चलकर प्रेमिका से मिलने बगहा पहुंचे आशिक एएसआई को लोगों ने बंधक बना जमकर की पिटाईयह बात गांव वालों को नागवार गुजरी जिसे लेकर गांव वालों ने एएसआई को पकड़  लिया। पकड़ने के साथ ही एएसआई ने पुलिस वाली रोब दिखाने लगे । जिसके बाद गांव ग्रामीणों एवं एएसआई के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई । मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा और देखते ही देखते ग्रामीणों ने एएसआई को बंधक बना लिया तथा जमकर पिटाई भी कर डाली । हालांकि सूचना मिलते ही चिउटाहाँ थाना की पुलिस फोर्स पहुंचकर मामले को शांत कराया और आशिक एएसआई को अपने साथ थाने लेकर चली गई।
बतातें चलें कि एएसआई हमेशा आते थे मिलने आते थे प्रेमिका महिला से।

 

Bihar news मुंगेर से चलकर प्रेमिका से मिलने बगहा पहुंचे आशिक एएसआई को लोगों ने बंधक बना जमकर की पिटाईगांव के कुछ लोग बताते हैं कि एएसआई जब चिउटाहाँ में कार्य थे उस दौरान महिला के घर से दूध लिया करता था। जिसके बाद महिला के यहां एएसआई का परिवारिक संबंध हो गया। कुछ लोग बताते हैं कि दोनों परिवार का आना जाना लगा रहता था।कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एएसआई के हमेशा आने जाने से गांव का माहौल खराब हो रहा था।

 

Bihar news मुंगेर से चलकर प्रेमिका से मिलने बगहा पहुंचे आशिक एएसआई को लोगों ने बंधक बना जमकर की पिटाईरामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कराई जा रही है। ट्रांसफर होने के बाद बार-बार थाना क्षेत्र में आकर किसी महिला से मिलना गलत है। जांच के बाद पदस्थापित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी जाएगी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स