संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन आज फिर सर मे हेलमेट और साईकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे है।उन्होंने एक पंपलेट लगाया है जिसमें लिखा है खा गया राशन पी गया तेल यही है नीतीश मोदी का खेल।
उनका कहना है कि विधायक यहां सुरक्षित नही है और जनता महंगाई से कराह रही है नीतीश कुमार को महंगाई समझ मे नही आ रहा हैं l