मेरठ न्यूज: थाना जानी पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में 11 अगस्त को उपनिरीक्षक सोनवीर सिंह, सतेन्द्र कुमार, सजींव कुमार, दानवीर सिंह के द्वारा समय करीब 08:10 बजे मेरठ बागपत रोड स्थित बागपत फ्लाईवर से चैकिंग व गस्त के समय अभियुक्त मोहित पुत्र रमेश निवासी झुग्गी नजफगढ रोड फाटक की साईड मे नागलोई थाना नागलोई जिला पश्चिमी दिल्ली दिल्ली की मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला जिस पर आगे पीछे DL3S EB 8379 नंबर की नंबर प्लेट लगी को चैक किया गया तो नम्बर मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस का पाया गया । शक होने पर मोटरसाईकिल के इंजन नम्बर चैसिस नम्बर से ईचालान एप्प के माध्मय से नम्बर चैक किया गया तो मोटरसाईकिल का UP 15 BQ 9472 व मार्का हीरो स्पलेण्डर प्रो पाया गया । जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त मोहित पुत्र रमेश निवासी झुग्गी नजफगढ रोड फाटक की साईड मे नागलोई थाना नागलोई जिला पश्चिमी दिल्ली दिल्ली ने मोटरसाईकिल थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना सिविल लाईन से सम्पर्क किया गया तो मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध मे थाना सिविल लाईन मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 560/19 धारा 379 पंजीकृत होना पाया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना जानी जनपद मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 215/21 धारा 420/411 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के द्वारा अपने जुर्म का इकवाल किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त मोहित पुत्र रमेश निवासी झुग्गी नजफगढ रोड फाटक की साईड मे नागलोई थाना नागलोई जिला पश्चिमी दिल्ली दिल्ली। बरामदगी एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला। कृत कार्यवाही मुकदमा अपराध संख्या 215/21 धारा 420/411 पंजीकृत।