अम्बेडकर नगर न्यूज झारखंड की घटना पर तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट द्वारा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जनपद के तहसील जलालपुर मे तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट द्वारा झारखंड के दुमका की अंकिता के मौत के संबंध में न्याय हेतु उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम जलालपुर हरिशंकर लाल को कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई है। कि अंकिता को जलाकर मारने वाले शाहरुख को खुले मैदान में फांसी की जल्द से जल्द ऐसी सजा दी जाए,कि भविष्य में कोई शाहरुख किसी अंकिता के बारे में ऐसा सोच भी ना सके।हम हिंदू समाज के लोग कितना अत्याचार सहेंगे। ऐसी घटना करने वाले आक्रांतओ की ऐसी सोच का अति शीघ्र अंत किया जाए जिससे पीड़ित आत्मा को शांति मिल जाए।
इस मौके पर ट्रस्ट के, आलोक बाजोरिया, एड सत्य प्रकाश मिश्रा, नीरज प्रताप, प्रवीण अग्रहरि, डॉ महेंद्र प्रताप चौहान आदि लोग मौजूद रहे।