भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजूकेशनल सोसाइटी रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी के नेतॄव में सोसाइटी पदाधिकारियों में पिछले तीन वर्षों से कोतवाली संभल प्रभारी कोतवाली चंदौसी प्रभारी व वर्तमान में थाना नखासा प्रभारी का प्रभार संभाल रहे धर्मपाल सिंह का जनपद संभल में तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर कमिशनररेट लखनऊ नगर को ट्रांसफर होने पर थाना नखासा कार्यालय पर भव्य विदाई दी ।
और उनके उज्ववल भविष्य की कामना की इस दौरान सोसाइटी प्रदेश उपाध्यक्ष फरूख जमाल ने कहाकि की तीन वर्षों से लगातार जनपद के विभिन्न थानों ओर कोतवाली का प्रभारी रहने पर धर्मपाल जी ने निष्पक्ष होकर कार्य किया और बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के साथ न्यायपूर्ण कार्य किया है महिला विंग अध्यशा शाजिया खान ने बताया कि धर्मपाल जी द्वारा सेवाकाल में किये गये कार्य प्रंशसनिय है ।
और उन्ही के अथक प्रयासों से जनसहयोग के चलते सदर कोतवाली व थाना नखासा का सौन्दर्यकर्ण हुआ। जिसकी प्रशंसा आई जी मुरादाबाद ज़ोन कर चुके है इस दौरान यूथ विंग अध्यक्ष सिबते अली मोहम्मद सलमान रेहान खान यूसुफजई आमिर सुहैल सहित अनेक सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने भव्य विदाई कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर व फूल मालाये पहनाकर धर्मपाल सिंह को विदाई दी।