मेरठ न्यूज: छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना के संदेश के साथ द मिलेनियम स्कूल सुशांत सिटी, मेरठ में कक्षा 11वी के छात्र छात्राओं ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रीमती रचना शर्मा प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों को भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कक्षा 11वी के छात्र छात्राओं ने मास्क्यूरेड विषय को चुनते हुए अलग अलग प्रकार के सुंदर नृत्यों की प्रस्तुति, गिटार प्रस्तुति, खेलों का आयोजन और रैंप वॉक भी किया। मिस फेयरवेल के लिए अंशिका सिंह और मिस्टर फेयरवेल के लिए आर्यमन अब्बी और प्रधानाचार्या जी ने पूरे साल अपने प्रत्येक कार्य को गंभीरता से लेने के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से सनंद दीप सिंह को पुरस्कृत किया। इस आयोजन की समाप्ति पर सभी छात्र छात्राओं ने हंसते मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाए और विद्यालय से विदाई ली। ये विदाई समारोह पूर्णतया कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।