संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
भारत नेपाल के सीमावर्ती सिकटा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी रफ़े आलम पिता सैफुल्लाह मियां, सा० रखही, थाना शिकारपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार पुलिस की वर्दी पहनकर पंडाल में फर्जी ड्यूटी कर रहा था।
मामले की जानकारी ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त एएसआई सुभाष कुमार द्वारा दी गई। जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी कमान पत्र तैयार किया था और स्थानीय दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था। पैसा नहीं देने वालों को झूठे केस में फँसाने की धमकी दी जाती थी। पुलिस में उक्त फर्जी पुलिसकर्मी को जेल भेज दिया है।
प्राप्त सूचना पर सिकटा थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की।
जांच के दौरान आरोपी के पास से
एक कॉम्बैट वर्दी,
एक खाकी वर्दी (बिहार पुलिस का बैच व नेम प्लेट सहित),
दो बेल्ट,
तीन बैरेट कैप,
पिस्तौल व कारतूस रखने का कवर,
तीन बैंकों के एटीएम कार्ड
बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी रफ़े आलम को 04 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह वर्दी का प्रयोग अवैध वसूली के लिए करता था और अपने घरवालों से कहता था कि उसकी नौकरी बिहार पुलिस में लग गई है।
चुनाव को लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।