Breaking Newsबिहार

Bihar News: महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिमा दास का पुतला फूंका, दलाल कहे जाने पर भड़का विरोध

राजापाकर में राजद-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट बदलने की मांग उठाई

संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/वैशाली। राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिमा कुमारी (दास) का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

शनिचर हाट चौक पर राजद नेता तपसी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तथा चक सिकंदर बाजार कबीर के एनएच पर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक शर्मा उर्फ गोलू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया और नारे लगाए – “प्रतिमा कुमारी वापस जाओ”।

विवाद की वजह

महागठबंधन कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाल ही में विधायक प्रतिमा कुमारी ने राजापाकर की जनता को ‘दलाल’ कहा है। इससे आक्रोशित होकर कार्यकर्ताओं ने टिकट बदलने की मांग की। उनका आरोप है कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में विधायक ने एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं और एजेंसियों से ही योजनाओं का कार्य कराया, जिससे महागठबंधन लगातार कमजोर हुआ।

कार्यकर्ताओं की मांग

कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन नेतृत्व से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिमा कुमारी को टिकट न दिया जाए, अन्यथा गठबंधन एक सीट से हाथ धो बैठेगा।

पुतला दहन में शामिल प्रमुख लोग

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल राजद के प्रदेश सचिव तपसी प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राम जन्म सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, अनिल यादव ,अंकेश कुमार, केसनाथ राय ,राजेश राय, भूलन राय, पवन सिंह, अमित कुमार, रवि रंजन यादव, कमरे आलम, रामनाथ पासवान सहित अनेक लोग शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स