अम्बेडकर नगर न्यूज: आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त की अगुवाई में बहुजन प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
संवाददाता – मदन गोपाल
अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज सेवा संगठन (बीएस-3) अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में अकबरपुर स्थित मयूर रिसॉर्ट में बहुजन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई आलापुर विधायक एवं बीएस-3 संरक्षक त्रिभुवन दत्त ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. लक्ष्मण यादव उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि सर्वोदय पीजी कॉलेज शाहपुर रामनगर की प्रबंधक बदामा देवी और इंजीनियर कृपा शंकर थे।

अध्यक्षता बीएस-3 संरक्षक मोहित राम ने की और कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में जिलेभर के शिक्षकों, इंजीनियरों, अधिवक्ताओं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विधायक त्रिभुवन दत्त का संबोधन
अपने संबोधन में विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मौजूदा सरकार आरक्षण व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ कर रही है, जो भविष्य के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने संविधान की रक्षा और समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा के लिए समाज को शिक्षित और राजनीतिक रूप से सशक्त होना जरूरी है।
उन्होंने कहा, “डॉ. अम्बेडकर ने हमें सम्मान और अधिकार दिए। आज कुछ लोग संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बाबा साहब के विचार अमर हैं। शिक्षा और जागरूकता ही हमारे अधिकारों की रक्षा कर सकती है।”
मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मण यादव का संदेश
मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा कि समाज को धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा को हथियार बनाकर समाज सुधार में भाग लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट में लगातार कमी हो रही है, जिससे शिक्षा महंगी होती जा रही है।
उन्होंने कहा, “जो नेता शिक्षा की बात करे, वही आपका सच्चा मार्गदर्शक है। किताब और कलम ही असली ताकत है। अंधविश्वास से बचें और जागरूक नागरिक बनें।”
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक त्रिभुवन दत्त ने प्रशस्ति पत्र और साइकिल देकर सम्मानित किया।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रबंधक अरविंद कुमार, संतोष कुमार, रवि प्रकाश चौधरी, लाल बहादुर प्रभाकर, सत्येंद्र आर्य, परमेश्वर राम, मेवालाल गौतम, कैलाश सिद्धार्थ, राम दयाल, सभाजीत गौतम, रमेश चंद्रा, गंगा प्रसाद यादव, देवेन्द्र भाष्कर, दर्शन भारती, विक्रम शाह, पवन कुमार, अजय गौतम एडवोकेट, सुनील कुमार, राममूरत और अन्नू कन्नौजिया समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।