बेतिया/पश्चिमी चंपारण। शिकारपुर थाना में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी को निगरानी विभाग की टीम ने ₹12,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया ग्राम निवासी फिरोज कौसर ने महिला दरोगा पर एक केस में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। आरोप की सत्यापन प्रक्रिया के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और प्रीति कुमारी उसमें फंस गई।
निगरानी टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडे, डीएसपी पवन कुमार, रिश्ता स्नेहा डीएसपी, पुलिस निरीक्षक मुरारी प्रसाद और दरोगा राजीव कुमार शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद महिला दरोगा को पटना ले जाकर आगे की जांच शुरू की गई है।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।