संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर –‘हर घर तिरंगा’ रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने देशभक्ति के नारों के साथ चौक-चौराहों का भ्रमण किया। सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

छात्र-छात्राओं का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रवि रंजन कुमार ने किया। “भारत माता की जय”, “इंकलाब जिंदाबाद”, “वंदे मातरम्” के गगनभेदी जयघोष के साथ रैली महाविद्यालय, दयालपुर से निकलकर उच्च विद्यालय, दयालपुर तक पहुँची।
प्राचार्य डॉ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा—
> “यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि हम तिरंगे के प्रति समर्पित हैं।”
वहीं प्रो. रवि रंजन कुमार ने कहा—
> “छात्रों ने इस तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जगाने का कार्य किया है। हम अपने देश के प्रति समर्पित हैं और इसकी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हैं।”

कार्यक्रम में प्रो. कमलेश कुमार, प्रो. सौरव कुमार, प्रो. नागेश्वर कुमार, प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. जितेंद्र कुमार, छात्र सचिन कुमार, छात्राएँ अनुष्का कुमारी, रोशनी कुमारी, मनीषा कुमारी, मेघा राय, स्मिता कुमारी, करीना कुमारी, ज्योति कुमारी सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएँ, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।