दिलीप कुमार इटावा । एससी आयोग के चेयरमैन व सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि जिले की जरूरतों को समझते हुए तथा प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए जिले में कोई नया उद्योग लगाया जाएगा। इससे जिले की उद्योग शून्यता खत्म होगी तथा जिले के लोगों को अपने घर में ही कामकाज मिलेगा कोरोना से निपटने के बाद यह कार्य तेजी के साथ किया जाएगा। अपने कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर नगरिया सरावा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ.कठेरिया ने कहा कि जब वे यहां चुनाव लड़ने के लिए आए थे तो उन्हें बताया गया था कि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है तथा भय का माहौल है वर्तमान में जिले में अमन-चैन है कानून व्यवस्था कायम है तथा भय का माहौल बिल्कुल नहीं है डॉक्टर कठेरिया ने यह भी कहा कि 1 वर्ष में उन्होंने काफी कार्य की शुरुआत कर दी है और कामकाज हुए भी हैं राम नगर फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। फर्रुखाबाद फाटक पर स्वचालित सीढ़ी वाला पुल तथा लाइनपार क्षेत्र में टिकट खिड़की के लिए काम शुरू हो गया है इसके साथ ही ट्रेनों का विस्तार और ट्रेनों का ठहराव भी कराया जा रहा है। इटावा से कोटा एक्सप्रेस नई रेलगाड़ी की शुरुआत की गई है जबकि बिंदकी रोड रेल परियोजना की भी शुरुआत की गई है।

◆ चकरनगर में सिडौस में लंबे समय से पडे मिनी स्टेडियम को स्वीकृत कराया गया है इसके साथ ही पासपोर्ट में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट कार्यालय भी बनाया जा रहा है उन्होंने सूत मिल की समस्या संसद में उठाई है तथा सैफई हवाई पट्टी के विस्तार की बात भी की है उन्होंने कहा कि महामारी के समय हर किसी की भरपूर मदद की जा रही है।

◆ विकास कार्यों का सिलसिला इस संक्रमण के बाद और तेजी से आगे बढ़ेगा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा भरथना में कुछ और ट्रेनों का ठहराव कराया जाएगा तथा इटावा और फफूंद रेलवे स्टेशन पर भी इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इस मौके पर भरथना मंडल भाजपा अध्यक्ष अनूप जाटव, श्री भगवान पोरवाल व अमित तिवारी मानू मौजूद रहे।