Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Uttar Pradesh : प्रयागराज में गंगा में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मृत्यु

संवाददाता राम जी विश्वकर्मा प्रयागराज : दिनांक 27 मई को अर्पित गुप्ता (उम्र लगभग 17 वर्ष ) पुत्र मनोज गुप्ता निवासी मम्फोर्डगंज फौव्वारे चौराहे प्रयागराज का अपने कुछ साथियों के साथ दोपहर में संगम स्नान करने के लिए गया था। अर्पित स्नान करते वक्त गहरे पानी में चला गया,जिसके कारण वह डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई।अर्पित गुप्ता अपने एक बहन दो भाईयों में बीच का था। पिता मनोज गुप्ता अपने घर पर ही बिजाली उपकारण की दुकान खुल रखे है।
प्रयागराज के थाना दारागंज संगम क्षेत्र मौके पर थाना दारागंज,एसपी ट्रेफिक, क्षेत्रा अधिकारी नगर पंचम जल पुलिस के अथक प्रयास से गोताखोर द्वारा युवक को निकाला गया।
अर्पित की डूबने की खबर से से पूरे परिवार में मातम का महौल बना हुआ है। मौके पर सिविल डिफेंस के सेक्टर वर्डेन भाष्कर दत्त सिंह,विवेक पटेल,आदि वार्डेन उपस्थित रहे।