संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसका उद्घाटन पशु चिकित्सक राजापाकर डॉक्टर गौरी शंकर विद्यार्थी एवं बैद्यनाथपुर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अदिति द्वारा किया गया. मौके पर अनेक पशुओं को लम्पी बीमारी का टीका दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डॉक्टर गौरी शंकर विद्यार्थी ने कहा कि यह निशुल्क टिका है. प्रखंड के सभी पंचायत के पशुपालक यह टीका आवश्य ले. यह बीमारी मनुष्य में चेचक जैसी बीमारी की तरह होता है. गाय के शरीर में ज्यादातर यह बीमारी होता है. पशु के पूरे शरीर में लाल लाल फोड़ा हो जाता है तेज बुखार आता है. जानवर खाना छोड़ देता है .7 दिनों तक यह तेजी से फैलता है. उसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाता है. ज्यादा होने पर स्थानीय पशु चिकित्सक से सलाह लेकर दवा करने से बीमारी ठीक हो जाता है. प्रखंड के सभी 13 पंचायत के लिए 13500 टीका आया है. हर पंचायत में लगभग एक हजार पशुओं को टिका दिया जाना है. यह टीका सिर्फ गाय को दिया जाना है क्योंकि यह बीमारी सिर्फ गाय में ही ज्यादातर देखने को मिलती है .उसके दूध पीने वाले बच्चों टीका नहीं देना है. बीमार पशु को भी नहीं देना है. वहीं भैंस को भी टीका नहीं देना है. यह छुआछूत संक्रामक वायरल बीमारी है.लम्पी बीमारी होने पर किसान को घबराना नहीं है . उन्होंने सभी प्रखंड के पशुपालकों का आह्वान किया कि अपने-अपने पंचायत में टीका पशु टीकाकर्मी से अवश्य ले .सभी पंचायत में टिका कर्मी नियुक्त किए गए हैं. जो निशुल्क टीका देंगे. किसी भी तरह की समस्या के लिए पशु चिकित्सक राजापाकर से किसान संपर्क करेंगे।
पशु टीकाकरण में शामिल टीका कर्मियों में विसंबर कुमार, विकास कुमार, आदित्य कुमार, शत्रुघ्न कुमार, दीपक कुमार, विनोद गुप्ता, अभिषेक कुमार, बिरजू कुमार, अमरेश कुमार आदि शामिल है।