Bihar News-राजापाकर–प्रखंड जनता दल यूनाइटेड की एक अहम बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसमें आगामी 8 जुलाई को होने वाले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली जाने वाली साइकिल रैली को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में राजापाकर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अवधेश राय सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं पंचायत अध्यक्ष उपस्थित हुए ।
बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता भीम कुमार, शिवनाथ सिंह, वीरचंद्र सिंह, ब्रजकिशोर गुप्ता, अरुण पटेल, विशनाथ साह, भूषण कुमार, अनरजीत कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, शत्रुधन सिंह, राकेश चौरसिया, अशोक सिंह, उपेन्द्र राय, रविंद्र सिंह, अजीत कुमार, गोबरधन ठाकुर, रणजीत राय, आलोक पासवान, अजय कुमार सहित जदयू प्रखंड कमिटी के सभी सदस्य शामिल रहे ।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को होने वाली साइकिल रैली का उद्देश्य आम जनता विशेषकर युवाओं और नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक करना है. श्री राय ने सभी कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने की अपील की।