संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कुल दो करोड़ से भी अधिक के उपयोगी संसाधनों की खरीदारी की जाएगी।
नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित संबंधित प्रस्ताव के आलोक में नगर निगम प्रशासन द्वारा ऐसे दर्जन भर उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया ऐसी खरीद के लिए सरकार और नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश के अनुसार “जेम” अर्थात गवर्मेंट ई मार्केटिंग पोर्टल पर इसकी विधिवत निविदा अपलोड करते हुए उसका विवरण इच्छुक और निबंधित संवेदकों से दावेदारी पेश करने की अपील की गई है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि दो बड़े बैक हो लोडर (जेसीबी), एक एक्सकैवेटर मीडियम, एक एक्सकैवेटर छोटा (पोकलेन) और दो स्किड स्टीर लोडर (बॉबकैट) की निविदा के विरुद्ध विधिवत दावेदारी पेश करने अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि दावेदारों के आवेदन पर नियमानुसार विचार करते हुए खरीदारी का निर्णय लिया जाएगा।