संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने आज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का औचक निरीक्षण किया और मरीजों की चिकित्सा बेहतर तरीके से करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी कक्षों, ओपीडी, आईपीडी, पैथोलॉजी लैब, दवा भंडार कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मां-नवजात शिशु देखभाल इकाई (एमएनसीयू) को एक सप्ताह में सारे संसाधनों के साथ क्रियाशील करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा हर हाल में मिलनी चाहिए। सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं मरीजों को अनिवार्य रूप से मिले। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल की नियमित साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। अस्प्ताल में दवाओं की पर्याप्त उपलब्ध्ता सुनिश्चित की जाय ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
जिला पदाधिकारी ने आपरेशन थिएटर के लिए भी आवश्यकताओं की लिस्टिंग कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों के आवश्यकताओं की लिस्टिंग कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन के द्वारा भैरोगंज, बड़गांव, परसौना में भी स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को पाई गई कमियों के आलोक में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।