Breaking Newsबिहार
Bihar News-राजापाकर– शिक्षाविद सह सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय विश्वनाथ दास के निधन उपरांत उनके आवास जंदाहा प्रखंड के पीरापुर ग्राम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर अनेक शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर चौरासी भोज का भी आयोजन किया गया . कार्यक्रम का आयोजन भारतीय पान महासंघ के बैनर चले आयोजित किया गया. जिसमें पान समाज के दर्जनों प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभी लोगों ने पान जाती के एकजुट एवं एक सूत्र में बंघ कर रहने की बात कही और आरक्षण वापसी के लिए सभी लोगों को संगठित होने का आह्वान किया।
मौके पर उपस्थित दुर्गा दास, मंटू कुमार दास ,अजीत कुमार दास, मनोज दास ,विनोद दास, रामचंद्र दास, अखिलेश कुमार पान, अभिनंदन कुमार, अयोध्या प्रसाद, बैजनाथ दास, उमेश दास, रामबाबू दास, अमरजीत दास, सुरेश दास, अशोक दास, उमेश दास सहित अनेक लोग शामिल हैं।