Bihar News-राजापाकर– प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में सभी प्रमाण पत्र राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने से ठप है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से प्रखण्ड से लेकर जिले तक के सभी राजस्व कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे आम लोगों एवं छात्र-छात्राओं के जाति आवासीय आय ओबीसी सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने में भारी परेशानी हो रही है .वहीं सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में बहाली की रिक्तियां निकाली गई है .लेकिन राजस्व कर्मचारी की हड़ताल के कारण उनके विभिन्न प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय से नहीं बन रहे हैं ।
जिससे इन रिक्तियो में अप्लाई करने में अभ्यर्थियों को बाहरी परेशानी हो रही है. वहीं पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने से भी समस्या और विकट हो गई है. पिछले बार राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने के बाद पंचायत सचिवों को आवेदन वेरीफाइड करने की जिम्मेदारी दी गई थी .लेकिन इस बार दोनों पंचायत कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिससे विभिन्न कार्यों पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से दर्जनों छात्राएं महिलाएं आरटीपीएस काउंटर आती है लेकिन वापस चली जाती है. इस संबंध में अंचल अधिकारी गौरव कुमार से पूछे जाने पर बताया कि राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अंचल कार्यालय का सभी कार्य बाधित हो गया है।
खासकर छात्राओं को विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है. पंचायत सचिव भी हड़ताल पर हैं. बरिया पदाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार विमर्श कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।