Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड जीविका कार्यालय द्वारा राजापाकर उत्तरी पंचायत के भाथादासी चौक एवं राजापाकर हाई स्कूल चौक के आगे तिनमोहनी चौक पर पर नीरा काउंटर खोला गया है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

जिसका उद्घाटन प्रखंड जिवीका के बीपीएम राजकुमार साह, सीसी नेहा कुमारी, बीके गायत्री कुमारी ,बीआरपी प्रभात कुमार एवं सीईडब्लु रमेश पासवान के द्वारा फीता काटकर  किया गया. मौके पर बीपीएम राजकुमार साह ने बताया कि नीरा पे पदार्थ स्वास्थ्य वर्धक है। इसमें कैल्शियम, आयरन ,कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. इसके सेवन से आदमी स्वस्थ रहता है।

Bihar News-Rajapakar-- Block livelihood office has opened a Neera counter at Bhathadasi Chowk of Rajapakar North Panchayat and Tinmohani Chowk ahead of Rajapakar High School Chowk.

सभी लोग इस भीषण गर्मी में नीरा पे पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं. यह नीरा काउंटर जीविका द्वारा खोला गया है ताकि बेरोजगारों को रोजगार स्थापित कर बे अपनी जीवीकोपार्जन कर सके . प्रखंड के अन्य पंचायत में भी चौक चौराहों पर नीरा काउंटर खोला जाएगा. वही बीपीएम राजकुमार साह ने कहा कि जीविका से जुड़े है वे भी लोग नीरा काउंटर खोलना चाहत चाहते हैं खोल कर स्वरोजगार कर सकते हैं ।Bihar News-Rajapakar-- Block livelihood office has opened a Neera counter at Bhathadasi Chowk of Rajapakar North Panchayat and Tinmohani Chowk ahead of Rajapakar High School Chowk.

जीविका कार्यालय में संपर्क करें कागजी प्रक्रिया पूरी कर नीरा काउंटर खोल सकते हैं. अभी तक नौ लोगों ने कागजी प्रक्रिया पूरी किया है जिनका नीरा काउंटर प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा पर खोला जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स