Bihar News-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में अभी भी दलित महादलित टोला के महिला पुरुष आवास योजना से वंचित है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सरकार की कोशिश है कि दलित महादलित व्यक्ति को आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाए .लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस संबंध में मीरपुर पतार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजकली देवी ने बताया कि पंचायत के विभिन्न दलित महादलितोलो वार्ड नंबर 9,7,10, 6,5 में विभिन्न दलित महादलित का आवास योजना से वंचित है।
लेकिन आवास सहायक द्वारा उनका नाम आवास प्रतीक्षा सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है. बार-बार दलित महादलित लोग उन्हें मोबाइल पर फोन करते हैं लेकिन आवास सहायक नितेश कुमार फोन उठना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।प्रतिदिन सिर्फ बहाना बनाते हैं कि आज जाएंगे कल आएंगे लेकिन आते नहीं है. वहीं सरकार द्वारा 30 अप्रैल तक आवास योजना में प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने की तिथि एक माह बढ़ाकर निश्चित की गई है.।समय खत्म होते जा रहा है. फिर भी आवास सहायकों की मनमानी से संभव नहीं है कि सभी दलित महादलित लोगों का आवास प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ा जा सके. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया कि सरकार द्वारा पहले दलित महादलितोलों में आवास योजना से वंचित लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़ा जाना है ।
यदि दलित महादलित आवास योजना से आवास सहायक की मनमानी से बंचित हैं तो उनकी शिकायत आवेदन देकर प्रखंड कार्यालय में करें. वैसे आवास सहायकों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।