संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
छात्राओं ने स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिससे पूरा वातावरण भावविभोर हो उठा.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।

उनके जीवन संघर्ष और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.इस अवसर पर आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से टिफिन, स्कूल बैग, पानी की बोतल आदि उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई. छात्राओं की आंखों में अपने विद्यालय के प्रति प्रेम और विदाई का भाव साफ झलक रहा था।
विद्यालय की वार्डन सरिता कुमारी ने छात्राओं को आगे की शिक्षा में निरंतर आगे बढ़ने और कस्तूरबा गांधी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी .प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदकिशोर प्रसाद सिंह एवं शिक्षिका सुचिता कुमारी ने कस्तूरबा गांधी के त्याग और सेवा को नमन करते हुए छात्राओं को उनके जीवन से सीख लेने की बात कही. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार गोलू, आदेशपाल अनुपम देवी, आंगनबाड़ी सेविका अंजू श्रीवास्तव, सहायिका बबीता देवी, गुड्डू राय सहित विद्यालय की सभी छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।