Bihar News:-राजापाकर– राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा आगामी 14 अप्रैल को बापू सभागार पटना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
कार्यक्रम की सफलता को ले पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवनाथ पासवान के नेतृत्व में दर्जनों रालोजपा कार्यकर्ताओं ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो दामोदरपुर, सरसई, कल्याणपुर, फतेहपुर ,फुलवरिया, तालगहरा आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर लोगों को पटना चलने का निमंत्रण दिया।
तथा कहा कि कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को ले गठबंधन पर चर्चा होगी तथा विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. सभी कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।
जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल प्रदेश महासचिव शिवनाथ पासवान, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, छात्र रालोजपा के प्रधान महासचिव मनोज कुमार पासवान, दीपक कुमार, रामनाथ कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, शशि भूषण कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।