Breaking Newsबिहार

Bihar News:-बरांटी थाना – संपूर्ण थाना क्षेत्र में आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर गुरुवार को अस्ताचलगामी  सूर्य को अर्घ्य दी गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बरांटी थाना क्षेत्र व्रतियां नहा धोकर नये परिधान में छठ घाट पहुंचीं. इधर श्रद्धालु अपने अपने सिर पर प्रसाद के डाले रख व केले के घौंद एवं ईख लेकर तालाबनुमा छठ पर पहुंचे।Bihar News:-Baranti Police Station - On Thursday, Arghya was offered to the setting sun in the entire police station area on the occasion of the great festival of faith, Chaitra Chhath.

व्रतियां भगवान भास्कर के अस्त होने की प्रतीक्षा करने के बाद‌ श्रद्धालुओं के सहयोग से अर्ध्य अर्पित किए गए. इसके पहले चतुर्थ दिवसीय छठ का अनुष्ठान मंगलवार को नहाय खाय से शुभारंभ किया।

बुधवार को खरना संपन्न करने के बाद गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. शुक्रवार को श्रद्धालु उदयीमान सूर्यदेव को परना का अनुष्ठान कर महा पर्व का समापन होगा।Bihar News:-Baranti Police Station - On Thursday, Arghya was offered to the setting sun in the entire police station area on the occasion of the great festival of faith, Chaitra Chhath.

व्रती महिलाओं के लिए कार्तिक मास में होने वाले छठ की तुलना चैती छठ कष्ट दायक होते हैं. चूंकि कार्तिक मास में ठंड का मौसम होता है जबकि चैत्र का महिना गर्म रहता है. निर्जला उपवास रखने के कारण प्यास ज्यादा सताती है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स