BiharNews टावर की बैटरी चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का सफल उद्वेदन, गिरोह के12 सदस्य गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
बेतिया जिलान्तर्गत मझौलिया तथा जगदीशपुर थाना क्षेत्र में विगत कुछ माह से चोरी का एक गिरोह सक्रिय हो गया था, जो लगातार टावर की बैट्री आदि की चोरी कर रहा था।
इस संबंध में जगदीशपुर थानान्तर्गत 03 काण्ड क्रमशः 1. जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-48/2025, दिनांक 17.03.2025, 2. जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-49/2025, दिनांक- 21.03.2025 एवं 3. जगदीशपुर थाना काड संख्या-54/2025, दिनांक-29.03. 2025 तथा मझौलिया थानान्तर्गत 02 काण्ड क्रमशः 01 मझौलिया थाना काण्ड संख्या-36/2025, दिनांक 16.01.2025 एवं 02. मझौलिया थाना काण्ड संख्या -84/2025. दिनांक 03.02.2025 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। उक्त सभी काण्डों के सफल उद्भेदन, चोरी किये गये सामग्रीयों के बरामदगी एवं सक्रिय गिरोह के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2. बेतिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी सर्पोट एवं मानवीय आसूचना के आधार पर उपरोक्त सभी कांडों का सफल उद्भेदन करते हुयें चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतर जिला गिरोह के 12 अपराधकर्मी क्रमशः 01. ललन राय, 02. मिथलेश कुमार, 03. सुमन कुमार. 04. मणी कुमार. 05. मुन्नीलाल राय, 06. राजा कुमार, 07. संजय महतो सातो सा० थाना-मोतिपुर 08 गोलू कुमार, 09. विक्रम कुमार, 10. गौरव कुमार तीनों सा० श्यामपुर मौज पानापुर, थाना-कॉटी 11. कमलेश राम, सा०-भोरहॉ, थाना-बोचहा एवं 12. दिलीप कुमार सा०-कलमबाग रोड, थाना-काजीमोहम्मदपुर सभी जिला-मुजफ्फरपुर को 118 पीस चोरी की गई टॉवर की बैट्री तथा घटना में प्रयोग किये जाने वाले 01 ट्रक, 01 पिकअप वाहन तथा 01 लोहा कटर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये सभी अपराधकर्मियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में जिलान्तर्गत मझौलिया एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में घटित बैट्री चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। साथ ही अंतर जिला के भी कई चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। गिरफ्तार किये गयें सभी अपराधकर्मियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित आस-पास के अन्य जिलों से संपर्क स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम / पता :-
01. ललन राय पिता मुशहर राय, सा० मोतिपुर, वार्ड नं0-03, थाना मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर।
02. मिथलेश कुमार, पिता-दुधी राम, सा०-मोतिपुर, वार्ड नं0-06, थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर।
03. सुमन कुमार, पिता-स्व० बचु राय, सा०-मोतिपुर पुरानी बाजार, वार्ड नं0-03, थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर ।
04. मणी कुमार, पिता-शम्भु राय, सा०-सेंधवारी, वार्ड नं0-25, थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर।
05. मुन्नीलाल राय, पिता-बालक राय, सा०-मोतिपुर, वार्ड नं0-03, थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर।
06. राजा कुमार, पिता-स्व० रूदल राय, सा०-मोतिपुर, वार्ड नं0-03, थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर।
07. संजय महतो, पिता महेन्द्र महतो, सा०-सेंधवारी, वार्ड नं0-23, थाना-मोतिपुर, जिला-मुजफ्फरपुर।
08. गोलू कुमार, पिता रौशन सहनी, सा० श्यामपुर मौजे, थाना-काँटी, जिला-मुजफ्फरपुर।
09. विक्रम कुमार, पिता चंदेशर राम, सा० मुजफ्फरपुर। श्यामपुर मौजे, वार्ड नं0-10, थाना-काँटी, जिला-
10. गौरव कुमार, पिता सुरेन्द्र सहनी, सा० – मुजफ्फरपुर । श्यामपुर मौजे, वार्ड नं0-11, उ थाना-कॉटी, जिला
11. कमलेश राम, पिता-गगन देव राम, सा०-भोरहों, वार्ड नं0-07, थाना-बोचहा, जिला-मुजफ्फरपुर
12. दिलीप कुमार कुंभ, पिता-स्व० शिवजी साह, सा०-कलमबाग रोड, थाना-काजी मोहम्मदपुर जिला-मुजफ्फरपुर।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का बेतिया जिलान्तर्गत अपराधिक इतिहास :-
01. जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-48/25, दिनांक-17.03.25, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० ।
02. जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-49/25, दिनांक-21.03.25, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० ।
03. जगदीशपुर थाना काड संख्या-54/25, दिनांक-29.03.25, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० ।
04. मझौलिया थाना काण्ड संख्या-36/25, दिनांक 16.01.25, धारा-334/303(2) भा० न्या०सं० ।
05. मझौलिया थाना काण्ड संख्या-84/25, दिनांक 03.02.25, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० ।
बरामदगी :-
> चोरी का बैट्री (टावर का) 118 (एक सौ आठरह)
> ट्रक :- 01
> पिकअप :- 01
> लोहा कटर: 01
छापामारी दल :-
01. श्री रजनीश कान्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2. बेतिया।
02. पु०नि० ज्याला कुमार सिंह, प्रभारी, तकनीकी शाखा, पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
03. पु०नि० राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन थाना, बेतिया।
04. पु०अ०नि० राहुल सिंह, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थाना, बेतिया।
05. पु०अ०नि० नरेश कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया।
06. पु०अ०नि० अजय कुमार चौधरी, तकनीकी शाखा, बेतिया।
07. स०अ०नि० बन्टी कुमार, जगदीशपुर थाना, बेतिया।
08. तकनीकी शाखा, पश्चिम चम्पारण, बेतिया का टीम।
09. जगदीशपुर थाना रिजर्व गार्ड।