संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 5 मार्च को लौरिया साहूजैन स्टेडियम में जनता और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर रविवार को साहूजैन में जनसुराज पार्टी की एक बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव व पूर्व विधायक किशोर मुन्ना ने की। जिसमें कहा गया कि श्री कुमार 5 मार्च को लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने और इसे सफल बनाने को लेकर समीक्षा की गई।बैठक में प्रखंड और सभी पंचायतों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं से वरीय पदाधिकारियों ने मंथन की।
उक्त जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी l बैठक में वरीय नेताओं में एमएलसी आफाक अहमद, प्रदेश संगठन सचिव ए के द्विवेदी, जिला संगठन महासचिव शचींद्र कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय,नरकटियागंज अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, मुखिया संजय पाठक, जिला प्रभारी विकास सिंह,शमशाद अली,आशुतोष मल,कौशल्या देवी, संदीप ठाकुर, अब्बास अहमद सहित दर्जनों नेता शामिल थे।