संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । इस संबंध मे प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों के निर्वाचित पैक्स सदस्यों ने कहा है कि पैक्स सदस्य पद में निर्विरोध, निर्वाचित हुए सदस्यों को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है।

इस संबंध में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश से पूछे जाने पर बताया कि पैक्स अध्यक्षों को मतगणना के दिन ही निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिया गया था. जो भी पैक्स के निर्वाचित सदस्य या निर्विरोध सदस्य सभी पैक्सो में चुने गए हैं. वे प्रखंड कार्यालय में संपर्क करेंगे सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. अधिकतर पैक्सो में प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है. जो बचे हैं उन्हें भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा .पैक्सों में निर्वाचित एवं निर्विरोध सदस्य स्वयं प्रमाण पत्र के लिए नहीं आते हैं ।
पैक्स अध्यक्ष को प्रमाण पत्र के लिए भेजते हैं. जिससे वितरण में कठिनाई हो रही है .इसलिए कि प्रमाण पत्र प्राप्ति की रिसीविंग सभी निर्वाचित सदस्य को प्रमाण पत्र लेने के उपरांत देना होता है. निर्वाचित सदस्यों ने जिला पदाधिकारी वैशाली से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है ।