संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महापौर गरिमा देवी सिकारिया सोमवार को नगर निगम कार्यालय में मारपीट जैसी घटना हो जाने को लेकर बेहद दुःखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कल 19 फरवरी बुधवार को नगर निगम बोर्ड की आहूत बैठक में सदन के अंदर और बाहर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बेहत चिंतित भी हैं। अनेक पार्षद गण की आपसी गुटबंदी के बीच बैठक के दिन भी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के तैयारी की अनेक निष्पक्ष पार्षदगण विशेष कर महिला पार्षदगण में व्याप्त असुरक्षा की भावना को लेकर भी महापौर चिंतित और परेशान हैं। इसके बाबत महापौर ने पुलिस अधीक्षक डॉ.शौर्य सुमन को पत्र देकर अपनी चिंता को साझा किया है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने उपरोक्त जानकारी साझा करते हुए बताया कि महीनों पूर्व से तनातनी, गुटबंदी और वैधानिक व्यवस्था की जानकारी नहीं होने से मनमानी और दबंगई की स्थिति बन जाने से करोड़ों का आवंटन उपलब्ध रहते विकास कार्यों को तेज करने के साथ नगर निगम के जनता जनार्दन की समस्याओं का भी समुचित निदान नहीं हो पा रहा है।
अब नगर निगम बोर्ड की बैठक में सदन के अंदर और बाहर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी की मिल रही जानकारी को लेकर महापौर ने पुलिस प्रशासन की सजग होकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मदद मांगी है। महापौर ने एसपी को सौंपे आवेदन में बताया है कि किया नगर निगम को सालाना प्राप्त होने वाले सैकड़ों करोड़ की आवंटित राशि में से लुट खसोट, उगाही और कमीशनखोरी की युगत या लालच के कारण नगर निगम के कुछ आपराधिक छवि के नगर पार्षद और उनके परिजन भी महीनों से संगठित होकर आक्रामक होते रहे है। महापौर ने लिखा है कि ऐसे आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण भी इनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए महापौर ने बताया है कि आरोपित नगर पार्षद का कहना है कि मैंने तो कइयों को महापौर का ‘चमचा’ कहा था। एक ने ही प्रतिवाद किया तो पीटना पड़ा। दोनों तरफ से प्राप्त आवेदन पर नगर पुलिस ने कांड भी दर्ज कर लिया है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मुझे और मेरे नगर पार्षद पति श्री रोहित कुमार सिकारिया को अनेक निष्पक्ष नगर पार्षदगण और कुछ अन्य जानकार लोगों द्वारा भी सूचित किया गया है कि कांड को अंजाम देने वाले तत्व बुधवार को होने वाली नगर निगम बोर्ड की बैठक में या बैठक के बाद नगर निगम कार्यालय परिसर में दबंगई दिखाने के उद्देश्य कल से भी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपना संख्या बल बढ़ाने की पूरी तैयारी है।कल की बैठक में आते समय अपने वाहनों में असलहे या अन्य हथियार तक लाने के तैयारी की जानकारी दी गई।

महापौर ने अपने में पत्र में यह भी बताया है कि नगर निगम के अनेक पार्षद गण के विरुद्ध दर्ज आपराधिक वारदात में अनुसंधान तेज करने के साथ दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने में पुलिस प्रशासन की तत्परता बढ़ाने की अपील की है। महापौर के द्वारा अपने इस आवेदन की प्रति डीएम और विभागीय प्रधान सचिव को भी भेजते हुए स्थिति में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।