Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की देखभाल करना ईश्वर की स्तुति करने जैसा : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बाल गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।Bihar News Taking care of orphan and helpless children is like praising God: District Magistrate

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर रह रहे बच्चों की देखभाल अच्छे तरीके से करें। किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक बच्चों की देखभाल अपने बच्चे की तरह ही करें, अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो उसका निराकरण तुरंत करें। बच्चों की देखभाल करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। पूरी मानवीय संवेदना के साथ बच्चों की देखभाल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की देखभाल करना ईश्वर की स्तुति करने जैसा है, इस कार्य को पूरी आत्मीयता के साथ करें।Bihar News Taking care of orphan and helpless children is like praising God: District Magistrate

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों से इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली गयी तथा दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के पठन-पाठन हेतु पाठ्य पुस्तक, कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर आदि की समुचित व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को निरन्तर मेंटेन किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हर हाल में किया जाय। बच्चों को दिये जा रहे खानपान में गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, उन्हें उच्च गुणवतापूर्ण खानपान ससमय मुहैया करायी जाय।

पर्यवेक्षण गृह के बच्चों द्वारा परिसर में विज्ञान पर आधारित नवप्रवर्तन प्रदर्शन लगायी गयी थी, जिसका अवलोकन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। अवलोकन के पश्चात उन्होंने बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां से निकलने के बाद समाज के मुख्यधारा से जुड़कर समाज एवं देश की सेवा करें।Bihar News Taking care of orphan and helpless children is like praising God: District Magistrate

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, ब्रजभूषण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स