संवाददाता रनवीर सिंह । थाना पिनाहट में रविवार को योग का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों ने योग सीखा अच्छी जीवन चर्या के गुर सीखे। क्षेत्राधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट में रविवार को योग शिविर आयोजन किया गया।

जिसमें योगाचार्य द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को योगा कराया गया, योग गुरुद्वारा पुलिस कर्मियों को कई प्रकार के योगाभ्यास कराए गए, साथ ही किस प्रकार से अपने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखना है तो योग जरूरी है जिसके बारे में उन्होंने कई टिप्स दिए, प्रतिदिन की दिनचर्या में योगा कितना जरूरी है ।

इसके बारे में विस्तार से बताया गया, कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन चल रहा है, और पुलिसकर्मी लोगों के लिए ढाल बने हैं खड़े हुए हैं दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं, समय-समय पर लोगों से घरों में रहने एवं किस प्रकार से स्वस्थ रहे हैं जिसके लिए अपील की जा रही है, ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी स्वस्थ रहें इसके लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में है थाना पिनाहट में क्षेत्राधिकारी पिनाहट हरीश चंद टम्टा, थानाध्यक्ष पिनाहट अंजीश

कुमार ने थाना परिसर में तैनात दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ योगाभ्यास किया, और सभी पुलिसकर्मियों को कहा प्रतिदिन योग को अपनी जीवनशैली में शामिल कर लें तो बहुत सी बीमारियां योग से ठीक हो जाती हैं, जो लोग प्रतिदिन मधुमेह वह ब्लड प्रेशर की दवा खाते हैं। वह यदि प्रतिदिन योग करते हैं। दवा खाने की जरूरत नहीं होती है, सभी पुलिसकर्मियों को हेल्दी भोजन करने की सलाह दी गई।