मनोज कुमार राजौरिया : आज देश भर में लॉक डाउन 4.0 का पहला दिन है जिसके चले कल गृह मंत्रालय ने कहा कि रात में कर्फ्यू जारी रहेगा, मतलब है कि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक गैर-जरूरी यात्राएं प्रतिबंधित रहेंगी और अधिकारी इनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। यूपी सरकार आज शाम तक गाइडलाइंस जारी करेगी।
★ कोरोना वायरस संकट दिन-ब-दिन भारत में गहरा रहा है। जांच में बढ़ोतरी के साथ अब केसों की संख्या में भी तेजी से उछाल आ रहा है। सोमवार सुबह नौ बजे जारी किए गए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में रेकॉर्ड 5242 केस सामने आए, जबकि 157 लोगों की इस संक्रमण ने जान ले ली। ताजा आंकड़ों के बाद अब भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 96169 हो गए हैं, जिनमें 56316 सक्रिय केस हैं। हालांकि, इनमें 36824 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट भी हुए हैं, जबकि अब तक 3029 लोगों की मौतें हुई हैं.
★ वहीं, कोरोना के फैलाव को रोकने को लेकर लागू किया गया लॉकडाउन का चौथा संस्करण आज से अमल में आ गया है। लॉकडाउन 4.0 में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर राज्यों की परस्पर सहमति से अंतरराज्यीय बस सेवाओं की इजाजत दी गई है। सरकार के इस कदम से पैदल अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे हजारों प्रवासी श्रमिकों को तत्काल राहत मिलने की संभावना है।
★ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के जारी नये दिशानिर्देशों में आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए 31 मई तक और रियायतें दी गयी हैं, जिनमें मॉल को छोड़ कर बाजारों में नाई की दुकानों, सैलून और स्पा समेत अन्य दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की अनुमति दी गयी है। ई-कॉमर्स कंपनियों को भी सभी वस्तुओं की घरों तक आपूर्ति की अनुमति दे दी गयी है, जिनमें वे वस्तुएं भी शामिल हैं जो आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आतीं।