Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाक  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में आवास विहीन लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैग कार्य आवास सहायक द्वारा किया जा रहा है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर राजापाकर । वही इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि नए आवास योजना नीति के तहत जिन महिला पुरुष का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना हुआ है।

Bihar News- Under the Pradhan Mantri Awas Yojana, geo tagging work of homeless people in various panchayats of Rajapak block area is being done by the housing assistant.उनके ही घरों का आवास योजना की सूची में नाम डालने के लिए जिओ टैग किया जाएगा. पहले आवास योजना के लाभार्थी जॉब कार्ड पंचायत रोजगार सेवक को आवेदन देकर बनाने का कार्य करेंगे. उसके बाद जॉब कार्ड धारी के घरों का आवास सहायक द्वारा जिओ टैग किया जाएगा. तभी उनका नाम आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में शामिल होगा. वहीं पंचायतो मे जॉब कार्ड एवं जिओ टैग के नाम पर  घूम रहे दलालों से सावधान रहे. उक्त कार्य के लिए कोई भी राशि किसी को देना नहीं है ।

Bihar News- Under the Pradhan Mantri Awas Yojana, geo tagging work of homeless people in various panchayats of Rajapak block area is being done by the housing assistant.विभाग द्वारा उक्त कार्यों के लिए  कोई राशि नहीं ली जाती है. यदि कोई पैसे की मांग करते हैं तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के मोबाइल पर सूचित करें. वही आज सोमवार को बिशुनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम अहिआई वार्ड नंबर 1 में दलित महा दलित बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी, कच्चा मकान का जियो टैग  की गई. इस दौरान आवास सहायक विक्रम कुमार, सरपंच नरेश पासवान,पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार,समाजसेवी अजय मालाकार,रतन सिंह,अनिल शाह, संजय राम,सुनील शाह सहित अनेक लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स