Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : गांव बैरी बुजुर्ग में गंदगी का अंबार सफाईकर्मी नदारद 

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर

जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग और नसीरपुर जमीन असनारा गांव में सार्वजनिक स्थान पर बने मंदिर परिसर, डीह बाबा का स्थान तथा अम्बेडकर पार्क की साफ-सफाई चरमरा गई है। ग्राम प्रधान के चहेता गाँव में तैनात सफाई कर्मी पप्पू कुमार का पता लता नहीं चलता है ।

गांव में स्थित डीह बाबा के स्थान पर ना तो कभी कोई साफ सफाई होती है और ना ही झाड़ू लगता है जिससे कि वहां पर भी गन्दगी का ढेर लगता जा रहा है । गा बीच गाँव के समीप पीपल का पेड़ है नीचे जिसमें ग्राम देवता का वास है यह पीपल का बृक्ष काफी साल पुराना है, उस पेड़ के नीचे डीह बाबा का स्थान है। ग्राम देवता डीह बाबा के स्थान परिसर में एक नल भी वह भी पानी नहीं देता है नल खराब स्थित मे पड़ा है ,उसके नीचे घास जमी है और आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ी उगी हुई है जिससे जहरीले सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है कई बार तो ग्रामीणों ने कहा कि यहां सांप बिच्छू निकलते देखा गया है जिसका भय हमेशा बना रहता है । डीह बाबा के स्थान पर यहां लोगअपनी मनौती मानते हैं और पूजा पाठ करते हैं। लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान रामचन्द्र बर्मा और ग्राम सचिव की मनमानी से सफाई नहीं कराया जाता है, सार्वजनिक स्थान , सार्वजनिक मंदिर, अम्बेडकर पार्क परिसर में घास झाड़ी उगी है और डीह बाबा का स्थान की गांव में तैनात पप्पू कुमार सफाई कर्मी के द्वारा साफ सफाई नहीं की जाती है और वही अंबेडकर पार्क में भी घास बड़ी-बड़ी उगी हुई है मानो ऐसा लगता है कि कभी साफ सफाई ही नहीं हुआ है । अंबेडकर पार्क परिसर में जाने के लिए खड़ंजा लगा हुआ उस पर बड़ी घास उगी हुई है जिससे आने-जाने में लोगों को बड़ी कठिनाइयां होती है डर और भय बना हुआ रहता है , घास जलने के लिए दवा कभी छिड़काव नहीं किया गया है। आपको बता दे कि यहां गाँव में लग भग तीन से चार तैनात सफाईकर्मी है और वही गाँव में पप्पू कुमार सफाई कर्मी कभी-कभार ही ड्यूटी पर आते हैं। नियमित सफाई न होने से गांव की गलियों में गंदगी पटी रहती है।

नाली जाम होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। और वही ग्रामीणों ने कहा कि आये दिन पंचायत भवन पर ताला बंद रहता है महीने हफ्ते में कभी-कभार खुलता है नहीं तो पंचायत भवन पर ताला लगा रहता है जिससे आनलाइन सेवा हेतु हम लोगो को दुर बाजार जाना पड़ता है।आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गांव में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तीन से चार से लोग नियुक्त है। सफाईकर्मी अपने तरीके से ड्यूटी करते है। कभी-कभार ही वो गांव में आते हैं। सिर्फ कोरम पूरा कर चलते बनते हैं। सफाई न होने से गांव की गलियों में चारों तरफ सड़क पर कूड़ा-कचरा फैला हुआ है। जाम होकर नालियां बजबजा रही हैं। पानी निकासी अवरुद्ध होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। इससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है। उनका कहना है कि ठंडी गर्मी बरसात के महीने में नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो जलभराव की वजह से आवागमन करना दुश्वार हो जाएगा। अगर समय रहते नालियों की सफाई नहीं कराई तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रयास किया जा रहा है कि गांवों में जल-जमाव की समस्या न रहे। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब गाँव में सफाई करने के लिए कहा जाए तो सफाई कर्मी पप्पू कुमार कहते हैं कि हमारी शिकायत किसी भी अधिकारी के पास जाकर आप कर लो पर कुछ होने वाला नहीं है हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है जिलाधिकारी से डीपीआरओ सी डी ओ ब्लॉक जहाँगीरगंज अधिकारी , ऐडियो पंचायत अधिकारी आलाधिकारी सहित ग्राम प्रधान हमसबके चहेता और करीबी है हम हमारा कोई कुछ कर नहीं पाएगा। हम जो चाहते हैं वही काम होता है हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है सफाई कर्मी की लापरवाही मनमानी से परेशान ग्रामीण है। ग्राम प्रधान व गांव में तैनात सफाई कर्मचारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने । गांव में जर्जर व टूटी नालियों की सफाई न होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। जिससे होकर आवागमन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन चुका है। एक ओर चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। तो दूसरी ओर गांव बैरी बुजुर्ग और नसीरपुर जमीन असनारा में व्याप्त गंदगी इन दावों पर सवाल उठाते दिखाई दे रही है। उच्च अधिकारियों की छवि को धूमिल करने मे तन्यमता से जुटे हुए हैं गांव में तैनात सफाई कर्मचारी पप्पू।

Ambedkar Nagar News: Piles of garbage in village Bari Bujurg, sanitation worker missing

ग्रामीणों ने अखिलेश आकाश सूरज प्रभूनाथ चन्द्रजीत सौरभ राजकिसन सिकन्दर अमन अरुन चन्द्रशेखर सहित महिलाए आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान रामचन्द्र बर्मा के चाहेते गांव में तैनात सफाई कर्मी पप्पू कुमार मनमानी से परेशान ग्रामीण।जब इस सम्बन्ध में एडियो पंचायत से फोन कर जानकारी पूछना चाहा तो फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है और बात नहीं हो पाई ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स