Bihar News-माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा आज वैशाली में

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बेलसर।
माननीय मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के क्रम में दिनांक 6 जनवरी, 2025 को वैशाली जिला में आ रहे हैं।
इस दौरान वे पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां ग्राम तथा महनार में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित करीब 350 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल राशि करीब 278 करोड रुपए है।
सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री नगवां गांव जाएंगे। वहां जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत तालाब के सौंदर्यकरण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही यहां कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नगवां में जीविका, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग आदि विभागों के लगे स्टाल का निरीक्षण करेंगे।
नगवां के बाद माननीय मुख्यमंत्री महनार जाएंगे, जहां आईटीआई का उद्घाटन करेंगे। साथ ही यहां से कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे।
इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान ( BICA), हाजीपुर में उच्च अधिकारियों के साथ जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।
आज इसकी जानकारी BICA, हाजीपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज भी मौजूद थे।