संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : सुल्तानपुर आली मिशन covid-19 के अंतर्गत सुल्तानपुर जनपद में प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के विभिन्न गांव में वैश्विक महामारी से जूझ रहे परिवारों को राहत सामग्री वितरण का कार्य किया गया ।

साथ-साथ महामारी से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, लोगों को घर में रहने, बाहर जाते समय माक्स का प्रयोग अवश्य करें व अन्य जानकारी देते हुए राशन वितरण का कार्य

एडवोकेट मुनींद्र प्रताप प्रताप भारती द्वारा अली के सहयोग से लखनऊ से किया गया ,क्षेत्र में मुनीन्द्र प्रताप कानूनी साहयता देने का कार्य कर रहे, वॉलिंटियर सूरज राव, राकेश गौतम, अजय बारी साही ए मसाला ने वितरण मे सहयोग किया|